बांका. शिक्षा विभाग के संबंधित पदाधिकारी अपने नियमित कार्य के प्रतिवेदन को बैठक में सुनिश्चित करें. इससे जुड़े विद्यालय निरीक्षण में दोषी शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई, केजीवीभी, असैनिक कार्य निर्माण, शौचालय निर्माण मध्याह्न भोजन उत्प्रेरक केंद्र, समावेशी शिक्षा, विशेष शिक्षा समिति का गठन सहित अन्य पर समीक्षा करते हुए डीडीसी प्रदीप कुमार ने समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिला शिक्षा विभाग की बैठक के दौरान कई निर्देश जारी किये. उन्होंने बीइओ एवं सहायक अभियंता को विद्यालय के भवन निर्माण एवं शौचालय निर्माण का ससमय पूरा करने का निर्देश दिये.
जिले के 2057 विद्यालयों में 2034 में इस कार्य को पूरा किया गया है. शेष बचे विद्यालयों में इस कार्य को शीघ्र पूरा करे. जिले के विभिन्न विद्यालयों में 4527 नि:शक्त छात्रों में 2099 को प्रमाण पत्र निर्गत अब तक किया गया है. शेष बचे छात्रों को प्रमाण पत्र निर्गत ससमय सुनिश्चित करे. इस कार्य में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी. विद्यालय में बंद पड़े मध्याहृन भोजन को शीघ्र चालू करने का निर्देश दिये. बैठक में डीइओ अभय कुमार, बीइओ सूर्यमणी कुमारी व विभिन्न प्रखंडों के बीइओ साधन सेवी उपस्थित थे.