रजौन: विश्व योग दिवस को लेकर रविवार को ाहर्षि मेंही आश्रम सलखुचक भूसिया में योग शिविर का आयोजन किया गया. इसके पूर्व स्वामी दुलार बाबा, हरि प्रसाद साह व योग शिक्षकों के नेतृत्व में जागरूकता रैली भी निकाली गयी. शिविर में सैकड़ों लोगों ने योग की विद्या सिखते हुए इसे अपने जीवन में उतारने का भी संकल्प लिया.
शिक्षक दयानंद पंझा, रविकांत साह, राजकुमार यादव ने योग के विभिन्न आयामों को बताया. शिविर का डीएन सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेश प्रसाद सिंह ने उद्घाटन किया. वही डीएन सिंह महाविद्यालय में एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो अनिल कुमार राव के नेतृत्व में योग संगोष्ठी का आयोजन किया गया. शिविर में योग शिक्षक डॉ अमर प्रसाद सिंह ने महाविद्यालय के छात्र-छात्रओं व प्राध्यापकों को आसन, प्राणायाम, मुद्रा, बंध आदि का प्रशिक्षण दिया. इस दौरान मो अल्तमश हुसैन, अनिल कुमार सिंह, अरूण कुमार सिंह, सर्वोदय कुमार राव सहित कई लोग उपस्थित थे. वहीं सरस्वती शिशु मंदिर व विद्या मंदिर में भी योग दिवस पर भैया-बहनों सहित आचार्यो व अभिभावकों ने योग विद्या को सीख कर इसे अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया.