Advertisement
रोज बरबाद हो रहा हजारों लीटर पानी
बांका: एक ओर जहां जल संरक्षण को लेकर सरकार नित नये-नये उपाय खोज रही है वहीं बांका शहर के बीचों बीच पीएचइडी का सप्लाइ पाइप पिछले चार दिनों से फटा हुआ है और पानी बरबाद हो रहा है, लेकिन विभाग को इसकी भनक तक नहीं है. मालूम हो कि सप्लाइ पाइप इतना बड़ा फटा है […]
बांका: एक ओर जहां जल संरक्षण को लेकर सरकार नित नये-नये उपाय खोज रही है वहीं बांका शहर के बीचों बीच पीएचइडी का सप्लाइ पाइप पिछले चार दिनों से फटा हुआ है और पानी बरबाद हो रहा है, लेकिन विभाग को इसकी भनक तक नहीं है. मालूम हो कि सप्लाइ पाइप इतना बड़ा फटा है कि सुबह जब पानी की सप्लाइ शहर में की जाती है तो पानी रोड से करीब दस फीट ऊंचा फव्वारा निकलता है जिससे राहगीरों को भीग कर सड़क पार करना पड़ता है.
राहगीरों को हो रही परेशानी
शहर के बीचों-बीच जमुआ जोर पुल पर पीएचइडी का सप्लाइ पाइप फट जाने से राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है. पाइप इतना बड़ा फटा है कि पुल पार करने के दौरान जो भी राहगीर पैदल, मोटरसाइकिल या रिक्शा से जाते हैं उन्हें भींग कर ही पार होना होता है. सुबह के समय में छात्र-छात्रएं शहर में कोचिंग के लिए पैदल या साइकिल से जाते हैं. उनके पास कॉपी किताबें होती है. जिसे उन्हें पार करने के लिए नजदीक वाला रास्ता छोड़ कर दूर वाले अन्य रास्तों से जाना पड़ रहा है.
उपभोक्ता हो रहे परेशान
पीएचइडी विभाग द्वारा बिछाये गये पाइप फटने से जहां पानी की बरबादी हो रही है. वहीं जमुआ जोर पुल से आगे शिवाजी चौंक की तरफ के सभी उपभोक्ता इस भीषण गरमी में पानी से वंचित हैं. उन्हें पीने का पानी अन्य जगहों से लाना पड़ रहा है जिससे उन्हें घोर कठिनाई हो रही है.
पानी हो रहा बरबाद
पीएचइडी के सप्लाइ पाइप फटने से शहर में एक जोर जहां पिछले चार दिनों से हजारों लीटर पानी बरबाद हो रहा है. वहीं बांका प्रखंड क्षेत्र के लीलावरण गांव सहित दर्जनों गांवों में पानी के लिए हाहाकार मचा है. पानी की बरबादी की सूचना स्थानीय उपभोक्ताओं के द्वारा विभाग को दिये जाने के बाद भी विभाग इस ओर उदासीन बना हुआ है.
पानी के फव्वारे का बच्चे ले रहे आनंद
जमुआ जोर के पुल पर फटे सप्लाइ पाइप से निकलने वाले पानी के फव्वारे में स्थानीय बच्चे इसका भरपूर आनंद ले रहे हैं. करीब दो घंटे सप्लाइ पानी चलने से बच्चे प्रतिदिन ससमय वहां उपस्थित होकर इसका मजा उठा रहे हैं.
कहते हैं कार्यपालक अभियंता
इस संबंध में पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि चार दिनों से सप्लाइ पानी का पाइप शहर में फटा है मुङो इसकी जानकारी नहीं है. इसकी जानकारी प्राप्त कर जल्द से जल्द इसे दुरुस्त किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement