पंजवारा. राज्य में गिरती कानून व्यवस्था किसी से छुपी नहीं रही. विकास की कहानी के दावे काफी खोखले साबित हो रहे हैं. जिसका पूरा-पूरा हिसाब राज्य की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में वसूल करेगी. इस बार जनता राज्य में परिवर्तन करना चाहती है. इसके लिये जनता एक मत होकर एनडीए के पक्ष में गोलबंद हो रही है.
उक्त बातें राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की एक बैठक के क्रम में प्रखंड अध्यक्ष शिव पंजियारा ने रणगांव पंचायत के सत्संग भवन में स्थानीय कार्यकर्ताओं से कही. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. मौके पर पंचायत के मुखिया सुरेश कापरी, अशोक झा, सुग्रीव मंडल, पंकज कुशवाहा, सुरेश कापरी, संजीव साह, शंकर चौहान सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.