बांका. शादी के कुछ माह बीत जाने के बाद मोटरसाइकिल व गाय की मांग पूरी नहीं किये जाने पर आक्रोशित ससुरालवालों ने एक महिला को घर से निकाल दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदन थाना क्षेत्र के बियाही गांव निवासी अशोक यादव ने अपनी पुत्री रेखा भारती की शादी कटोरिया थाना वरगुनिया गांव निवासी राजकुमार यादव के पुत्र संतोष यादव के साथ 2010 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार की थी. शादी में उपहार स्वरूप समान भी दिये.
शादी के दो-तीन साल बीत जाने के बाद ससुरालवाले दहेज के रूप में मोटरसाइकिल व गाय की मांग करने लगे. इस बात की जानकारी रेखा देवी ने अपने पिता को दी.
इसके बाद दोनों पक्ष व स्थानीय लोगों के बीच समझौता भी हुई. इसके बाद फिर से दहेज की मांग करते हुए पति सहित ससुराल वालों ने प्रताड़ित करते हुए उसे घर से निकाल दिया. पीड़िता रेखा देवी ने महिला थाना में आवेदन देकर पति संतोष कुमार, ससुर राजकुमार यादव, सास सुमंती देवी, देवर पंकज यादव पर प्रताड़ना करते हुए घर से निकालने का आरोप लगाया हुए मामला दर्ज कराया है. इधर, महिला थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने बताया कि पीड़िता द्वारा दिये गये आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.