बेलहर. थाना क्षेत्र के तरैया गांव के जगन्नाथ यादव ने थाना में आवेदन देकर साहबगंज बाजार के फल दुकानदार सिंटू साव एवं बिट्टू साव तथा उसके पिता गोपाल साव पर मारपीट कर बूरी तरह जख्मी कर देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. अपने लिखित बयान में बताया है कि मैं ऑटो लेकर साहबगंज चौक पर यात्री का इंतजार कर रहा था उसी समय फल दुकानदार जुगाड़ गाड़ी से आम लेकर आया जिससे कुछ आम गिर गया. गिरा हुआ आम आस-पास के बच्चों ने उठा लिया. जिसे ये दोनों भाई मारने लगा मना करने पर इन लोगों ने मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. अपने को बचाने के लिए वो भाग कर बगल के सीताराम केशरी के घर में घूस गया. वहां ये दोनों भाई आठ दस व्यक्ति को लेकर आये और मेरे साथ मारपीट कर बूरी तरह जख्मी कर दिया. कुछ ग्रामीणों ने उठा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया. जख्म ज्यादा होने एवं स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने भागलपुर रेफर कर दिया. वहीं फल दुकानदार मनीष कुमार ने भी तरैया गांव के चार पांच लोगों पर जबरन गाड़ी से आम उठा लेने तथा मना करने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
बेलहर. थाना क्षेत्र के तरैया गांव के जगन्नाथ यादव ने थाना में आवेदन देकर साहबगंज बाजार के फल दुकानदार सिंटू साव एवं बिट्टू साव तथा उसके पिता गोपाल साव पर मारपीट कर बूरी तरह जख्मी कर देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. अपने लिखित बयान में बताया है कि मैं ऑटो लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement