फोटो: 1 बांका 9 व 10 : घायल की तसवीर. प्रतिनिधि, बांका लगातार पिछले कई दिनों से गरमी झेल रहे लोगों को सोमवार की शाम में आयी बारिश के बाद एक ओर जहां थोड़ी राहत मिली वहीं दूसरी ओर बरसात में लोगों के घर भी गिर गये. प्रखंड क्षेत्र के लीलागोड़ा में आयी तेज आंधी व बरसात से एक घर पूरी तरह से बैठ गया जिसमें रह रहे परिवार के कई सदस्य दब गये. उनलोगों को स्थानीय लोगों की मदद से घर से बाहर निकाला गया. इस हादसे में घायल हुए पांच वर्षीय बालक अनुज कुमार एवं मकुनी साह का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. इस संबंध में घर के मालिक राजेंद्र साह ने बताया कि आंधी एवं बरसात होने की वजह से सभी घर में ही थे. तभी घर अचानक ढह गया. जिसमें परिवार के सभी सदस्य दब गये. डॉ मदन पाठक ने बताया कि बच्चा बूरी तरह से जख्मी है. इसके सिर में चोट लगी है, इलाज किया जा रहा है मरीज खतरे से बाहर है. वहीं सैजपुर निवासी नकुल साह साइकिल से अपने घर से समुखिया की ओर जा रहे थे. इसी दौरान ओड़नी पुल पर गिर गये. साथ ही लखनौड़ी पंचायत के चकरतन गांव के जय प्रकाश सिंह का मिट्टी का मकान गिर गया. हालांकि उसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
BREAKING NEWS
आंधी से गिरा घर, बालक जख्मी
फोटो: 1 बांका 9 व 10 : घायल की तसवीर. प्रतिनिधि, बांका लगातार पिछले कई दिनों से गरमी झेल रहे लोगों को सोमवार की शाम में आयी बारिश के बाद एक ओर जहां थोड़ी राहत मिली वहीं दूसरी ओर बरसात में लोगों के घर भी गिर गये. प्रखंड क्षेत्र के लीलागोड़ा में आयी तेज आंधी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement