बांका : स्कूली छात्रा के साथ गांव के ही एक अधेड़ व्यक्ति ने छेड़ छाड़ करने का प्रयास किया. जब लड़की ने इसका विरोध किया तो उस मनचले ने छात्रा के सीने में तीर मार दिया जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गयी. बौंसी-बंधवाकुरावा ओपी क्षेत्र के धोरवरना गांव की एक 15 वर्षीय स्कूली छात्रा के परिजन पड़ोसी के घर गये थे.
छात्रा को अकेला देख कर गांव के ही एक शादी शुदा 45 वर्षीय बेटका मुर्मू ने छेड़खानी का प्रयास किया. छात्रा ने जब इस बात का विरोध किया तो बेटका मुर्मू ने छात्रा के सीना में तीर मार कर जख्मी कर दिया. छात्रा को घायल देख कर उक्त व्यक्ति भाग निकला. छात्रा चिल्लाते हुए घर से बाहर निकली और घटना की जानकारी आस-पास के लोगों की दी.
सूचना मिलते ही परिजन घर पहुंचे जहां छात्रा के सीने से तीर को निकाला. शुक्रवार को पीडि़त छात्रा अपने परिजन के साथ महिला थाना पहुंच उक्त व्यक्ति के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी. इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने बताया कि छात्रा के द्वारा दिये गये आवेदन को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं घायल छात्रा का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. मामले की जांच की जा रही हैं जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जायेगा.