18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी मांगों के समर्थन में सलाहकार का धरना जारी

फोटो : 26 बांका 3 : प्रदर्शन करते किसान सलाहकार प्रतिनिधि, शंभुगंजबिहार राज्य किसान सलाहकार संघ पटना के आह्वान पर जिला किसान सलाहकार संघ बांका के निर्धारित कार्यक्रम के तहत शंभुगंज व अमरपुर प्रखंड के किसान सलाहकारों की एक बैठक मंगलवार को आयोजित की गयी. प्रखंड के द्वारिका अमृत अशर्फी उच्च विद्यालय में अमरपुर प्रखंड […]

फोटो : 26 बांका 3 : प्रदर्शन करते किसान सलाहकार प्रतिनिधि, शंभुगंजबिहार राज्य किसान सलाहकार संघ पटना के आह्वान पर जिला किसान सलाहकार संघ बांका के निर्धारित कार्यक्रम के तहत शंभुगंज व अमरपुर प्रखंड के किसान सलाहकारों की एक बैठक मंगलवार को आयोजित की गयी. प्रखंड के द्वारिका अमृत अशर्फी उच्च विद्यालय में अमरपुर प्रखंड के संघ अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में हड़ताल संबंधी भावी रणनीति पर चर्चा की गयी. दोनों प्रखंडों के किसान सलाहकारों के द्वारा अपनी-अपनी मांगों को लेकर उच्च विद्यालय से निकल कर बाजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक प्रदर्शन किया गया. जहां आंदोलनकारी सलाहकारों ने धरना दिया. धरना के बाद शंभुगंज प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद विवेक ने बीडीओ के माध्यम से राज्यपाल, मुख्यमंत्री कृषि मंत्री सहित अन्य मंत्रियों को आवेदन दिया गया. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार, शिव शंकर सिंह, बबलू कुमार, अमित कुमार, नीतू कुमारी, निलेश कुमार चौधरी, दीपक रंजन, नीलम कुमार, पुनम कुमारी, कुणाल कुमार झा, मनोज कुमार देव, आदेश कुमार सहित अन्य किसान सलाहकार उपस्थित थे. रामधुन का आयोजन शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के कुर्मा पंचायत अंतर्गत काली मंदिर रायपुरा गांव में मंगलवार से 24 घंटे की रामधुन का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर पंडित वरुण राजहंस, यजमान मनटून कुमार सिंह व उनकी पत्नी रंभा देवी, रामधुनकर्ता पंडित दिनेश मिश्र, मुन्ना मंडल एवं महेंद्र झा समेत ग्रामीण जय प्रकाश सिंह, संतोष राम, मंगल मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें