टक्कर इतनी जोरदार थी जो रिक्शा पर सवार सैजपुर गांव निवासी खेमन कुमार, छोटू कुमार, राजकुमार गाड़ी से सड़क के नीचे फेंका गया. गाड़ी भी सड़क के किनारे गड्डे में जाकर पलटी मार दिया. घटना जिस समय हुए उस वक्त गाड़ी पर एक महिला व दो बच्ची सवार थी.
चालक गाड़ी को छोड़ कर भाग निकला. गाड़ी पर सवार महिला व बच्ची को सुरक्षित बाहर कर घर भेज दिया गया. इस घटना की जानकारी थाना को मिलते ही थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह के निर्देश पर एसआइ एनके सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. गाड़ी ढाकामोड़ कृष्णाडीह का बताया जा रहा हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि गाड़ी को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है.