21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन ने रिक्शा में मारी ठोकर, तीन घायल

बांका: नगर पंचायत क्षेत्र सैजपुर गांव के समीप सोमवार को एक जायलो गाड़ी ने रिक्शा में टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार जायलो गाड़ी अमरपुर की ओर से तेज रफ्तार में बांका आ रही थी. इसी दौरान गाड़ी जब सैजपुर मोड़ के समीप पहुंचा तो एक रिक्शा में टक्कर मार दी. […]

बांका: नगर पंचायत क्षेत्र सैजपुर गांव के समीप सोमवार को एक जायलो गाड़ी ने रिक्शा में टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार जायलो गाड़ी अमरपुर की ओर से तेज रफ्तार में बांका आ रही थी. इसी दौरान गाड़ी जब सैजपुर मोड़ के समीप पहुंचा तो एक रिक्शा में टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी जोरदार थी जो रिक्शा पर सवार सैजपुर गांव निवासी खेमन कुमार, छोटू कुमार, राजकुमार गाड़ी से सड़क के नीचे फेंका गया. गाड़ी भी सड़क के किनारे गड्डे में जाकर पलटी मार दिया. घटना जिस समय हुए उस वक्त गाड़ी पर एक महिला व दो बच्ची सवार थी.

चालक गाड़ी को छोड़ कर भाग निकला. गाड़ी पर सवार महिला व बच्ची को सुरक्षित बाहर कर घर भेज दिया गया. इस घटना की जानकारी थाना को मिलते ही थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह के निर्देश पर एसआइ एनके सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. गाड़ी ढाकामोड़ कृष्णाडीह का बताया जा रहा हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि गाड़ी को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें