बांका. प्रदेश किसान सलाहकार संघ के आह्वान के आलोक में जिले के किसान सलाहकार अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष विमल कुमार सिंह ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती हड़ताल जारी रहेगी. इस मौके पर बलराम कुमार दास, जीवन कुमार, मुकेश कुमार, मधुकर सिन्हा, राकेश कुमार रंजन, राजीव कुमार, सुभाष चंद्र मंडल, सीमा कुमारी, अविनाश कुमार उपस्थित थे.
शंभुगंज प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ पटना के आह्वान पर संघ के प्रखंड इकाई शंभुगंज द्वारा दूसरे दिन शनिवार को भी हड़ताल जारी रही. किसान सलाहकार की हड़ताल के कारण किसानों को क्षति पूर्ति का मुआवजा नहीं मिल पा रहा है, जिससे किसान परेशान हो रहे हैं.
किसान सलाहकार बबलू कुमार ने बताया कि जब तक सरकार द्वारा हमलोगों का समायोजन वीएलडब्लू पद पर करते हुए सेवा स्थायी एवं सम्मानजनक वेतन नहीं दिया जायेगा तब तक हड़ताल जारी रहेगी. इस मौके पर अमित कुमार, क्रांति कुमारी, शिव शंकर सिंह, अखिलेश कुमार, दीपक रंजन, आदेश कुमार आदि किसान सलाहकार उपस्थित थे.