टेंगरा गांव के कामदेव गोस्वामी की पुत्री बेबी देवी पति उदय गोस्वामी को तीन माह पूर्व बेलहर अस्पताल में दो जुड़वा पुत्री ने जन्म ली थी, जो पूरी तरह कुपोषित थी, लेकिन आज तक न तो आशा व न ही सेविका- सहायिका ने उसकी किसी प्रकार से मदद की. बेबी देवी अपने बच्ची के जन्म होने से अपने माइके में ही रह रही है. सोमवार की सुबह उसकी एक बच्ची का तबीयत खराब हो गयी. वह बच्ची को लेकर बेलहर इलाज कराने के लिए आ रही थी. बच्ची की स्थिति नाजुक होने के कारण एक निजी डॉक्टर को दिखाया गया. उसने सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल आने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बच्ची के परिजनों ने कहा हम लोग मांग कर अपना गुजारा करते हैं. हम लोगों को इस बीमारी की कोई जानकारी नहीं है. बच्ची का इलाज कराया गया, लेकिन कोई डॉक्टर इसे नहीं बचा सका. सेविका व सहायिका से इस संबंध पर बताया कि पोलियो ड्रॉप पिलाने के समय इस बच्ची को एनआरसी बांका ले जाने का सलाह दिये थे. सीडीपीओ पामेला टुडू से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने इसकी जानकारी नहीं होने की बात बतायी.