30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एससी-एसटी महिला को दें प्राथमिकता : सीइओ

बांका: समाहरणालय सभागार में सोमवार को महिला किसान सशक्तीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन जीविका की सीइओ बिहार विजया लक्ष्मी, डीएम साकेत कुमार एवं एसपी डा सत्य प्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्‍जवलित कर किया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए सीइओ ने कही कि पिछले वर्ष जो इस परियोजना के तहत […]

बांका: समाहरणालय सभागार में सोमवार को महिला किसान सशक्तीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन जीविका की सीइओ बिहार विजया लक्ष्मी, डीएम साकेत कुमार एवं एसपी डा सत्य प्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्‍जवलित कर किया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए सीइओ ने कही कि पिछले वर्ष जो इस परियोजना के तहत कार्य किया गया है. इस वर्ष बढ़-चढ़ कर कार्य करना है. सरकार द्वारा क्षेत्र के 3161 महिला किसानों को जोड़ने का लक्ष्य दिया है.

इसे हर हाल में पूरा करना है. जिसमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय की महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर परियोजना में शामिल करने का निर्देश दिये. डीएम ने जीविका के कर्मी एवं पदाधिकारी को लक्ष्य को ससमय पूरा करने को कहें, ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर हो सके. एनआरएलएल दिल्ली के केके झा ने बताया कि महिला किसान सशक्तीकरण परियोजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को कृषि एवं स्वरोजगार से जोड़ कर स्वावलंबी बनाना है. डीएफओ बांका ने महिला किसान सलाहकार एवं महिलाओं को बताया कि बांका वन क्षेत्र में मधुमक्खी एवं रेशम सहित अन्य प्रकार के स्वरोजगार के लिए उपयुक्त है.

जो किसान इससे जुड़ेंगे, उन्हें हर संभव सहायता दी जायेगी. इसमें कटोरिया, चांदन एवं बेलहर प्रखंड के महिलाओं को जोड़ने की योजना तैयार की गयी है. इस मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी राम कुमार पोद्दार, जिला संपर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार, जीविका के पदाधिकारी, डीपी शाही सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें