17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे देश के कर्णधार हैं : अपर न्यायधीश

फोटो: 18 बांका 1 बच्चों को टिप्स देते अपर न्यायाधीश श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह.प्रतिनिधि, बांकाकृषि विज्ञान केंद्र के तत्वावधान में विद्यालयी बच्चों के लिए कृषि संबंधी विषयों पर प्रेरणात्मक प्रशिक्षण आयोजित की गयी. इसमें बांका जिले के गर्ल्स स्कूल, आदर्श ललित मध्य विद्यालय जगतपुर, सारया सेंट्रल स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर, संत […]

फोटो: 18 बांका 1 बच्चों को टिप्स देते अपर न्यायाधीश श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह.प्रतिनिधि, बांकाकृषि विज्ञान केंद्र के तत्वावधान में विद्यालयी बच्चों के लिए कृषि संबंधी विषयों पर प्रेरणात्मक प्रशिक्षण आयोजित की गयी. इसमें बांका जिले के गर्ल्स स्कूल, आदर्श ललित मध्य विद्यालय जगतपुर, सारया सेंट्रल स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर, संत जोसेफ बांका के बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवत रूप से श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह अपर न्यायाधीश, बांका द्वारा किया गया. इस अवसर पर श्री सिंह अपने संबोधन में कहा कि बच्चे ही देश के भावी कर्णधार हैं. इसके द्वारा देश की दिशा एवं दशा बदली जा सकती है. भारत एक कृषि प्रधान देश है. जरूरत है कृषि को आधुनिक तरीके से करने की. इन्होंने बच्चों से आगाह किया कि कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़ कर विभिन्न तकनीक सीख कर इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं. कार्यक्रम समन्वयक डा शारदा ने अतिथि का स्वागत करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी. बच्चों को इस क्षेत्र में उच्चतम शिखर पर पहुंचने के लिए पे्ररित किया. डा सुनीता कुशवाहा ने अपने संबोधन में विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पर प्रकाश डालते हुए पौध प्रबंधन की जानकारी दी. पशुपालन वैज्ञानिक डा धर्मेंद्र कुमार ने पशुपालन में रोजगार के साथ अधिक दूध उत्पादन एवं इसकी गुणवत्ता नियंत्रण पर प्रकाश डाला. श्री रघुबर साहू ने बीज उत्पादन एवं बीज के संरक्षण की जानकारी दी. केंचुआ खाद एवं तैयार करने के टिप्स श्री संजय मंडल द्वारा दिया गया. इस कार्यक्रम में राजीव रंजन, राहुल कुमार, श्री चौधरी, नरेंद्र कुमार का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें