फोटो: 16 बांका-4- समायोजन को लेकर बैठक करते पीआरएस प्रतिनिधि, बांकाबिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ के बैनर तले शनिवार को आरएमके मैदान परिसर में बैठक आयोजित की गयी. एक सूत्री मांग पंचायत सचिव के पद पर समायोजन को लेकर पंचायत रोजगार सेवकों ने सरकारी रवैये के खिलाफ भड़ास निकाली. बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि लंबित मांगों के समर्थन में पीआरएस 18 मई 2015 से मांग पूरी होने तक सामूहिक अवकाश पर बने रहेंगे. कारगिल चौक पटना में प्रदेश भर के पंचायत रोजगार सेवक सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सामूहिक अवकाश का इजहार करेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी पीआरएस ने अपनी समस्याओं को लेकर आवाज उठायी थी. कई बार कार्य करने में होनेवाली बाधाओं व न्यूनतम मानदेय व अन्य सुविधाओं की मांग की गयी है. सरकार इस मामले में उदासीन बनी हुई है. मालूम हो कि जिले भर के कुल 185 पंचायतों में से 120 पंचायत रोजगार सेवक कार्यरत हैं. वैसे 65 पंचायत जहां पीआरएस के पद रिक्त हैं वहां अन्य पंचायतों में कार्यरत पीआरएस से ही कार्य लिया जा रहा है. इस मौके पर उपाध्यक्ष राज कुमार रजक, शैलजानंद झा, सचिव सहदेव प्रसाद, कोषाध्यक्ष स्वदेश कुमार चौधरी, मीडिया प्रभारी जय किशोर शर्मा, विवेकानंद विद्यासागर, रवि शंकर, सतीश कुमार सहित अन्य पंचायत रोजगार सेवक उपलब्ध थे.
BREAKING NEWS
अनिश्चितकालीन अवकाश पर जायेंगे पंचायत रोजगार सेवक संघ
फोटो: 16 बांका-4- समायोजन को लेकर बैठक करते पीआरएस प्रतिनिधि, बांकाबिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ के बैनर तले शनिवार को आरएमके मैदान परिसर में बैठक आयोजित की गयी. एक सूत्री मांग पंचायत सचिव के पद पर समायोजन को लेकर पंचायत रोजगार सेवकों ने सरकारी रवैये के खिलाफ भड़ास निकाली. बैठक की अध्यक्षता कर रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement