अब मंजु फुलहरा गांव के राम उदय सिंह के साथ रहती है. मंजु देवी की गिरफ्तारी के बाद उसे संग्रामपुर थाने के सुपुर्द कर दिया गया, जहां वह अपना नाम सुनीता देवी बता रही थी. उसका कहना था कि उसे जबरदस्ती इस मामले में घसीटा जा रहा है. वह कभी नक्सली गतिविधियों में शामिल नहीं रही है. संग्रामपुर थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने भी कहा कि थाना कांड संख्या 76/09 के तहत गिरफ्तार किसी भी नक्सली द्वारा मंजु देवी या सुनीता देवी का नाम नहीं बताया गया है. इसकी जांच-पड़ताल के लिए गिरफ्तार मंजु देवी को मुंगेर एसपी के पास भेज दिया गया है.
Advertisement
बांका से भटका बच्चा पहुंचा सारवां
सारवां/बांका: बांका से भटक कर आठ वर्षीय बालक सारवां पहुंचा गया. वह बस स्टैंड पर रो रहा था. ग्रामीणों के सहयोग से उसे सारवां पुलिस को सौंपा गया़ थाना में उसने पुलिस के पूछताछ में अपना नाम सौरभ कुमार यादव, उम्र आठ वर्ष, पिता शिवजी यादव, विद्यालय कुमारपुर व थाना बांका बताया. वहीं उक्त बालक […]
सारवां/बांका: बांका से भटक कर आठ वर्षीय बालक सारवां पहुंचा गया. वह बस स्टैंड पर रो रहा था. ग्रामीणों के सहयोग से उसे सारवां पुलिस को सौंपा गया़ थाना में उसने पुलिस के पूछताछ में अपना नाम सौरभ कुमार यादव, उम्र आठ वर्ष, पिता शिवजी यादव, विद्यालय कुमारपुर व थाना बांका बताया. वहीं उक्त बालक ने अपने मुखिया का नाम इंदु यादव बताया़ बच्चे का थाना में रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस के जवान उसे सांत्वना दे रहे हैं. फिलहाल बच्चा पुलिस के पास है़.
नक्सली के आरोप में महिला गिरफ्तार
बेलहर (बांका). बांका एएसपी अभियान ललन कुमार पांडेय व सीआरपीएफ सहायक समादेष्टा गंभीर सिंह के नेतृत्व में बेलहर-झाझा सीमावर्ती क्षेत्र में छापामारी एवं एरिया डोमिनेशन में एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. महिला नक्सली को झाझा थाना के चौकीजोर से गिरफ्तार किया गया. एएसपी अभियान श्री पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली मंजू देवी 13 अक्तूबर, 2009 को संग्रामपुर प्रखंड कार्यालय को उड़ाने में संलिप्त थी. इसकी शादी लक्ष्मीपुर थाना के कमलु गांव के मुनेश्वर मरांडी के साथ हुई थी, लेकिन कुछ वर्षो से यह उसे छोड़ कर अपनी नानी के घर चौकीजोर में रहती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement