स्कॉर्पियो की इतनी तेज रफ्तार थी कि सड़क के किनारे गाड़े गये पोल को भी हिला दिया. इसके बाद ही गाड़ी खड़ी हुई. इस हादसे में मसुरिया गांव के मो इरशाद, मो इदरीश व स्कॉर्पियो पर सवार कन्हैया सिंह एवं चालक जख्मी हो गया. सूचना मिलते ही एसआइ गणोश झा मौके पर पहुंचे और स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज का लिए भेजा.
सूचना पर पहुंचे स्कॉर्पियो मालिक मालिक संतोष कुमार सिंह भी पहुंच गये. वह गाड़ी को अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़ गये. इस संबंध में एसआइ गणोश झा ने बताया कि गाड़ी थाना ले जाने की बात पर कहासुनी हुई. मालिक गाड़ी को अपने साथ ले जाने की बात कह रहे थे. नियमानुसार गाड़ी को थाने ले जाना था. इसी पर बात बढ़ गयी और वह उलटी-सीधी बातों का प्रयोग करने लगे. इधर, थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने र्दुव्यवहार से इनकार किया.