21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वशांति के लिए मनायी बुद्ध जयंती

बांका. महात्मा बुद्ध की जयंती चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर जगतपुर में सोमवार को विश्व शांति के रुप में मनाया गया. महात्मा बुद्ध की तसवीर पर माल्यार्पण किया गया. प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह ने विश्व शांति के रुप में हमारा योगदान विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि शांति सभी समस्याओं का निदान है. छात्रों […]

बांका. महात्मा बुद्ध की जयंती चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर जगतपुर में सोमवार को विश्व शांति के रुप में मनाया गया. महात्मा बुद्ध की तसवीर पर माल्यार्पण किया गया. प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह ने विश्व शांति के रुप में हमारा योगदान विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि शांति सभी समस्याओं का निदान है. छात्रों को संयमित होकर शांतिपूर्वक अध्ययन शील रहने की जरुरत है. तभी जीवन के परम लक्ष्य की प्राप्ति हो सकेगी. किशोर वर्ग के नेहा कुमारी ने कहा कि आतंकवाद व नक्सलवाद की जड़ समाज में भयावह रूप ले रहा है. प्रतिभा रानी ने कहा कि शांति संदेश फैलाकर बुद्ध के सपनों को साकार करना है. यही महात्मा के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस दौरान जया मित्रा, प्रिया कुमारी एवं यशिका ने विश्व शांति में हमारा योगदान विषय पर भाषण, ऋचा, नीतू व तुलसी ने भजन प्रस्तुत किया. आदित्य राणा ने मंच संचालन एवं हारमोनियम पर गुलशन कुमार व तबले पर विवेकानंद सिंह ने संगत कर कार्यक्रम को जीवंत कर दिया. इस मौके पर सभी शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें