18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वस्थ रहने के लिए फास्ट फूड से बचें

फोटो: 4 बांका-18 छात्रों का स्वास्थ्य जांच करते चिकित्सक बांका. वासुदेव टेक नारायण झा सरस्वती शिशु मंदिर करहरिया में सोमवार को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. डॉ दिनेश पंडित, डॉ बेनी माधव गुप्ता, डॉ अशोक सिंह, डॉ ममता पंडित, डॉ विनयकांत ठाकुर व एएनएम अनिता कुमारी ने छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच करते हुए स्वस्थ्य रहने को […]

फोटो: 4 बांका-18 छात्रों का स्वास्थ्य जांच करते चिकित्सक बांका. वासुदेव टेक नारायण झा सरस्वती शिशु मंदिर करहरिया में सोमवार को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. डॉ दिनेश पंडित, डॉ बेनी माधव गुप्ता, डॉ अशोक सिंह, डॉ ममता पंडित, डॉ विनयकांत ठाकुर व एएनएम अनिता कुमारी ने छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच करते हुए स्वस्थ्य रहने को लेकर सलाह दी. छात्र-छात्राओं के आंख, दांत व ब्लड प्रेशर की जांच की गयी. छात्रों ने अपने स्वास्थ्य संबंधी परेशानी चिकित्सकों को बतायी, तो बेहतर स्वास्थ्य के लिए उन्हें खान पान में परहेज रखने व बाजार में उपलब्ध फास्ट फूड से बचने की सलाह चिकित्सकों ने दी. मसालेदार व बासी भोजन से यथासंभव बचने की सलाह भी दी गयी. छात्रों को बताया गया कि बाजार के फास्ट फूड में अत्यधिक मसाले व तेल का उपयोग किया जाता है, जो स्वास्थ्य को खराब करने वाला होता है. स्वास्थ्य परीक्षण के बाद संबंधित आवश्यक जांच व दवा परचे में लिख कर बच्चों का दिया गया. मौके पर प्रधानाचार्य रतन कुमार मिश्रा, शिक्षक विश्वजीत कुमार, किशोरी कुमार, निवास कुमार, पंकज मिश्रा, पंकज झा, मनोज कुमार, शानू प्रिया, नीतू कुमारी व नीलम कुमारी आदि उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें