फुल्लीडुमर : प्रखंड सीमा क्षेत्र के कोयलीजोर ग्राम में दो दिवसीय अष्टयाम अखंड रामधुन रविवार से आरंभ हो गया है. खेसर के भूतनाथ मंदिर प्रांगण से जल भर कर करीब सौ महिलाओं ने कलश शोभा यात्रा का निकाली.
फुल्लीडुमर बाजार का भ्रमण करते हुए कलश शोभा यात्रा कोयलीजोर यज्ञ स्थल पहुंची. यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिल राय, सचिव त्रिपुरारी सिंह व कोषाध्यक्ष अजय तांती ने बताया कि सोमवार की शाम रामधुन का समापन होना है. अखंड रामधुन से आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया है.