फुल्लीडुमर : प्रखंड क्षेत्र के राता पंचायत के कई महादलित गांव में आज भी सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के खगड़ा मुसहरी टोला, खासा घोला, वनवर्ष पुजार टोला, जगना पासवान टोला, राता पंचायत के गोदहा मुसहरी सहित दर्जनों जगहों पर आज तक मुख्य सड़क से ग्रामीण सड़क को नहीं जोड़ा गया है.
हालांकि सरकार द्वारा निदेश दिया गया है कि महादलित टोला की सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ा जाय, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि सिर्फ आश्वासन दे देते हंै. इससे आये दिन हल्की बारिश होने पर भी ग्रामीणों का घर से निकला मुश्किल हो जाता है. ग्रामीण सिसो मांझी, थंमु मांझी, त्रिवेणी कुमार, अनिल रजक सहित अन्य ने बताया कि अभी के मौसम में अगर बारिश होती है, तो शादी विवाह करने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.