18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूख हड़ताल में शामिल होने की अपील की

बेलहर . प्राथमिक शिक्षक संघ बेलहर द्वारा बुधवार को आदर्श मध्य विद्यालय गोरगवां में एक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता शशि कुमार सुमन ने की. बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 16 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में एक दिवसीय भूख हड़ताल में शामिल होने की अपील की. इस […]

बेलहर . प्राथमिक शिक्षक संघ बेलहर द्वारा बुधवार को आदर्श मध्य विद्यालय गोरगवां में एक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता शशि कुमार सुमन ने की. बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 16 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में एक दिवसीय भूख हड़ताल में शामिल होने की अपील की. इस मौके पर संजय कुमार, अजय साह, रवींद्र पंडित, सुलोचना पांडे, कृष्ण कुमार सहित अन्य शामिल थे. शराब दुकान से ग्रामीणों में बढ़ा आक्रोश फोटो 15 बांका 19 : आक्रोशित ग्रामीण बेलहर . प्रखंड क्षेत्र के धौरी पंचायत के चंपा तरी गांव में शराब दुकान खोलने के मामले में हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ग्रामीणों द्वारा लगातार चौथे दिन भी दुकान का विरोध किया जा रहा है. ग्रामीणों के आक्रोश इस बात को लेकर और बढ़ते जा रहा कि उत्पाद विभाग के अधिकारियों द्वारा यह बयान दिया गया कि गांव में अवैध शराब बेची जाती है. ग्रामीण नारंगी पासवान, कपिल पासवान, नकुल सिंह, प्रकाश पासवान, लिखिया देवी, चांदनी देवी, रेखा देवी, रूणा देवी, पूनम देवी, अंजनी देवी सहित अन्य का कहना है कि यह दुकान इस स्थान पर खोली गयी है. जिससे स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राएं सहित मंदिर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होगी. ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन अगर इस स्थान से दुकान को नहीं हटाते है तो हम लोग आंदोलन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें