25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मत्स्य पालन प्रशिक्षण के लिए टीम रवाना

बांका . जिला मत्स्य विभाग के तत्वावधान में दस दिवसीय मत्स्य पालन प्रशिक्षण के लिए टीम का गठन किया गया. मंगलवार को जिला मत्स्य प्रसार पदाधिकारी राजेश प्रसाद के नेतृत्व में 30 सदस्यीय टीम को प्रशिक्षण के लिए उतराखंड मत्स्यकीय महाविद्यालय पंतनगर के लिए भेजा गया. प्रशिक्षण 16 से 25 तक दिया जायेगा. ज्ञात हो […]

बांका . जिला मत्स्य विभाग के तत्वावधान में दस दिवसीय मत्स्य पालन प्रशिक्षण के लिए टीम का गठन किया गया. मंगलवार को जिला मत्स्य प्रसार पदाधिकारी राजेश प्रसाद के नेतृत्व में 30 सदस्यीय टीम को प्रशिक्षण के लिए उतराखंड मत्स्यकीय महाविद्यालय पंतनगर के लिए भेजा गया. प्रशिक्षण 16 से 25 तक दिया जायेगा. ज्ञात हो मत्स्य विभाग लगातार मत्स्य पालकों को जिले में अथवा अंतरराजीय प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण देने का काम कर रहा है. इस संबंध में जिला मत्स्य पदाधिकारी संजय कुमार किस्कू ने बताया कि बांका जिला में मछली पालन का स्कोप है. जिसमें विभाग द्वारा मत्स्य पालकों को प्रशिक्षण देकर मत्स्य किसानों का अच्छी आमदनी हो जिसके मद्देनजर सरकार द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है. प्रशिक्षण लेने जाने वालों में संजय महलदार, मुकेश कुमार गुप्ता, सौरभ, जय प्रकाश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें