अमरपुर : अन्नदाता किसानों को ही भगवान से लेकर सरकार तक की मार झेलने को विवश होना पड़ रहा है. बेमौस की बारिश व ओलावृष्टि से तैयार फसल बरबाद हो गयी. प्रखंड कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सलेमपुर, तारडीह, फतेहपुर, बल्लीकित्ता, विशनपुर, रतनपुर मकदुम्मा में बेमौसम की बारिश में सर्वाधिक फसल का नुकसान हुआ है.
विभागीय अधिकारी के सर्वेक्षण के मुताबिक गेहूं 245 हेक्टेयर, मक्का 35 हेक्टेयर, सब्जी मौसमी 53 हेक्टेयर, चना 25 हेक्टेयर व बहुवषार्ीय बागवानी यानी आम 24 हेक्टेयर नुकसान होने की बात कही जा रही है. इन सभी पंचायतों में किसान सलाहकार ने सर्वे कराया है, लेकिन विभाग का मानना है कि अब तक की रिपोर्ट पचास प्रतिशत से अधिक नुकसान वाले जगहों का सर्वे किया गया है.
इसके बाद यदि कहीं पर किसान अपने फसल को नुकसान होने की बात कहते हैं, तो ऐसे स्थिति में पुन: जायजा लिया जायेगा. इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजकुमार ने बताया कि ओलावृष्टि से बरबाद फसल की रिपोर्ट जिला मुख्यालय को प्रेषित कर दी गयी है.