17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों की सूझबूझ से टला बड़ा विवाद

-प्रभारी एसडीएम सह डीसीएलआर ने संवेदक को दिर्ये निर्देशप्रतिनिधि, धोरैयाप्रखंड की बटसार पंचायत के नंदगोला भूसार गांव में सड़क संबंधी विवाद उत्पन्न होने की सूचना पर जिला प्रशासन हरकत में आया. प्रभारी एसडीएम सह डीसीएलआर ब्रजेश कुमार व अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी मो गजाली की उपस्थिति में बीडीओ, सीओ आदि ने स्थल का निरीक्षण कर बड़ी […]

-प्रभारी एसडीएम सह डीसीएलआर ने संवेदक को दिर्ये निर्देशप्रतिनिधि, धोरैयाप्रखंड की बटसार पंचायत के नंदगोला भूसार गांव में सड़क संबंधी विवाद उत्पन्न होने की सूचना पर जिला प्रशासन हरकत में आया. प्रभारी एसडीएम सह डीसीएलआर ब्रजेश कुमार व अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी मो गजाली की उपस्थिति में बीडीओ, सीओ आदि ने स्थल का निरीक्षण कर बड़ी सूझबूझ के साथ मामले को सुलझाया. आलाधिकारियों के त्वरित फैसले से दो पक्षों के बीच होने वाला एक बड़ा विवाद होते-होते टल गया. जानकारी अनुसार नंदगोला गांव में सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके लिये ग्रामीणों ने संवेदक को सड़क के बगल स्थित ईमामबाड़ा के किनारे होकर सड़क बनाने को कहा गया तथा ग्रामीणों द्वारा कार्य को बंद करवा दिया गया. कार्य बाधित होने की सूचना संवेदक द्वारा प्रशासन को दी गयी. जिस पर अधिकारियों ने स्थल पर पहुंच दोनों पक्षों से वार्ता की. प्रभारी एसडीएम ने बताया कि सड़क व इमामबाड़ा हेतु स्थल को सामान्य उंचाई में रखा जायेगा. ताकि मुहर्रम के अवसर पर किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न नहीं हो. दोनों पक्ष इस पर सहमत हुये तथा आगे कार्य करने पर अपनी सहमति जतायी. अधिकारियों द्वारा इस संदर्भ में संवेदक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. मौके पर बीडीओ सोनिया, सीओ संजीव कुमार, बीसीओ सुनील मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें