21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिन्दी साहित्य सम्मेलन को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन

बांका. जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन के तत्वावधान में संरक्षक शंकर दास के आवास पर प्रो रामनरेश भगत की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें 14 अप्रैल को सम्मेलन का 37 वां वर्षगांठ कार्यक्रम को शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बांका में मनाये जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. इसमें जिले भर के साहित्यकारों […]

बांका. जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन के तत्वावधान में संरक्षक शंकर दास के आवास पर प्रो रामनरेश भगत की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें 14 अप्रैल को सम्मेलन का 37 वां वर्षगांठ कार्यक्रम को शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बांका में मनाये जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. इसमें जिले भर के साहित्यकारों द्वारा दिन के 11 बजे से मनाये जाने का प्रस्ताव लिया. इस अवसर पर सम्मेलन के सफर का एक पत्रक भी प्रकाशन किया जायेगा. साथ ही नगर में सम्मेलन का बैनर लगाने की बात कही गयी. कार्यक्रम का समापन दिवंगत साहित्य कार कैलाश वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया. इस मौके पर कंुज बिहारी दास, सैयद यूसुफ, सोम कृष्ण, अशोक कुमार झा, लक्ष्मण मंडल, सुनील झा, शिव कुमार सिंह, प्रभाकर सुमन, अम्बिका प्रसाद झा, हनुमान सहित अन्य मौजूद थे.पदयात्रा में शामिल होने आज जायेंगे कांग्रेसीबांका. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक चौधरी के नेतृत्व में सात को किसान मजदूर विरोधी एवं भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ सदाकत आश्रम से दूसरे चरण के कार्यक्रम में गांधी पद यात्रा सुबह 10 बजे शुरू की जायेगी. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में जिले के दर्जनों कार्यकर्ता पटना के लिए सोमवार को को रवाना होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें