राशि वापस नहीं करने पर दर्ज होगी प्राथमिकीफोटो 4 बांका 20 : अधूरे पड़े आंगनबाड़ी केंद्र की तसवीर प्रतिनिधि, बांका क्षेत्र के ककवारा पंचायत के सन्हौला गांव के आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण में रुपये की निकासी कर लिये जाने के बाद भी भवन कार्य अधूरा है. ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत संबंधित पदाधिकारी से की, लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इस आंगनबाड़ी केंद्र की आधारशिला वर्ष 2011 में ही रखी गयी थी, जो आज भी अधूरा है. ग्रामीणों शिवन यादव, वसंत यादव, पिंटू, बोधी, सुनील व कैलाश यादव ने इसकी शिकायत बीडीओ से करते हुए भवन को पूरा करने की भी मांग की थी. बावजूद इसके आज तक इस ओर कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है. बच्चे झोपड़ी में पढ़ने को मजबूर है. इस संबंध में मुखिया भी पल्ला झाड़ चुके है. मुखिया ने सारा दोष पंचायत सेवक पर दिया है. पंचायत सेवक राम नरेश यादव वर्तमान में बेलहर प्रखंड में कार्यरत है. जानकारी के अनुसार इन्होंने भवन निर्माण मद के रुपया की निकासी कर निर्माण कार्य को पूरा नहीं किया है. कहते हैं बीडीओ बीडीओ विजय कुमार चंद्र ने बताया कि दोषी पर कार्रवाई की जायेगी. पंचायत सेवक द्वारा निकाली गयी राशि जमा करने के लिए पांच दिन का समय दिया गया है. ससमय अगर पंचायत सेवक द्वारा राशि जमा नहीं की गयी तो उसके विरुद्ध थाने में एफआइआर दर्ज करायी जायेगी.
राशि निकासी के बाद भी आंगनबाड़ी केंद्र अधूरा
राशि वापस नहीं करने पर दर्ज होगी प्राथमिकीफोटो 4 बांका 20 : अधूरे पड़े आंगनबाड़ी केंद्र की तसवीर प्रतिनिधि, बांका क्षेत्र के ककवारा पंचायत के सन्हौला गांव के आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण में रुपये की निकासी कर लिये जाने के बाद भी भवन कार्य अधूरा है. ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत संबंधित पदाधिकारी से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement