21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर की जमीन पर भूमाफिया का कब्जा

प्रतिनिधि, पंजवाराहाल के दिनों में क्षेत्र के भूमाफिया ने मंदिर को दान में मिली जमीन पर कब्जा कर लिया है. लखपुरा काली मंदिर को जमींदार ने दान में जमीन दी थी. लेकिन कुछ लोग ने इस पर कब्जा कर लिया है. लोगों ने इसके लिये कई बार अंचलाधिकारी से भी लिखित आवेदन देकर शिकायत की […]

प्रतिनिधि, पंजवाराहाल के दिनों में क्षेत्र के भूमाफिया ने मंदिर को दान में मिली जमीन पर कब्जा कर लिया है. लखपुरा काली मंदिर को जमींदार ने दान में जमीन दी थी. लेकिन कुछ लोग ने इस पर कब्जा कर लिया है. लोगों ने इसके लिये कई बार अंचलाधिकारी से भी लिखित आवेदन देकर शिकायत की है .ग्रामीण आशुतोष कुमार सिंह, अशोक कुमार झा, सुदीन यादव, हेमंत कुमार सिंह, राम दास, गौतम कुमार झा, अशोक यादव चितरंजन कुमार सिंह ने बताया कि जमीन भतडीहा मौजा में स्थित है, जिसका रकवा दो एकड़ से ऊपर है. जिसके लिये कई बार अंचलाधिकारी को आवेदन देकर काली मंदिर की जमीन को मुक्त कराने की अपील की गयी. लेकिन अधिकारी द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं हो पा रही है. कहते हैं अधिकारीजब इस संबंध में अंचलाधिकारी दिलीप झा ने कहा कि जमीन पर अवैध रूप से कब्जे की बाबत ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिया गया है. शीघ्र की जमीन की मापी करा कर अवैध कब्जे को दूर किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें