21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्का जाम से यात्री की बढ़ी मुश्किलें

कटोरिया: बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा पूर्व घोषित तिथि के अनुसार सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. धरना कार्यक्रम शिक्षक संघ के अध्यक्ष सर्वजीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. नियोजित शिक्षकों द्वारा कटोरिया चौक को कई घंटों तक जाम किया गया. […]

कटोरिया: बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा पूर्व घोषित तिथि के अनुसार सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. धरना कार्यक्रम शिक्षक संघ के अध्यक्ष सर्वजीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. नियोजित शिक्षकों द्वारा कटोरिया चौक को कई घंटों तक जाम किया गया.

जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. धरना पर बैठे शिक्षकों ने समान काम के लिए समान वेतन की मांग की.

सभी शिक्षकों ने मोटरसाइकिल रैली भी निकाला एवं बीआरसी से पैदल मार्च प्रखंड मुख्यालय होते हुए सुईया रोड, देवघर रोड, थाना रोड, भितिया रोड होते हुए कटोरिया चौंक पर गये. इस मौके पर उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, सचिव प्रमोद कुमार, शिक्षिका कुमारी श्यामा, कुमारी डेजी, निशा, निर्मला, खुशबू, जुली, शोभा शर्मा, रंजना, वर्षा पांडेय, सुनील कुमार गुप्ता, मनोज कुमार मंडल, मनोज कुमार सिंह, ममता कुमारी, दिलीप कुमार सिंह, मनोज कुमार यादव, नीतीश कुमार, मुन्ना, जितेंद्र ठाकुर सहित अन्य शिक्षक -शिक्षिका शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें