18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेक के लिए डेढ़ साल से दौड़ लगा रही

फोटो: 24 बांका: 6- कन्या विवाह योजना हेतु जमा किये गये आवेदन की पावती रसीद की तस्वीर 15 दिन के बदले बीत गये डेढ़ साल, पर नहीं मिला चेक प्रतिनिधि, बांकाकन्या विवाह योजना का चेक पाने के लिए चांदनी कुमारी पिछले डेढ़ वर्ष से कार्यालय का चक्कर काट रही है. महमदपुर मुहल्ले की चांदनी देवी […]

फोटो: 24 बांका: 6- कन्या विवाह योजना हेतु जमा किये गये आवेदन की पावती रसीद की तस्वीर 15 दिन के बदले बीत गये डेढ़ साल, पर नहीं मिला चेक प्रतिनिधि, बांकाकन्या विवाह योजना का चेक पाने के लिए चांदनी कुमारी पिछले डेढ़ वर्ष से कार्यालय का चक्कर काट रही है. महमदपुर मुहल्ले की चांदनी देवी ने कहा कि 4 अक्तूबर, 2013 को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि के लिए आवेदन जमा किया था. आवेदन की पावती रसीद संख्या 010216231021300612 पर सेवा प्रदान करने की तिथि 15 कार्य दिवस लिखा हुआ है. आवेदन जमा किये हुए 15 दिन कौन पूछे करीब डेढ़ वर्ष होने को हैं, पर अब तक कन्या विवाह योजना का चेक नहीं मिल पाया है. नंदू नामक एक व्यक्ति ने उसे तीन बार ससुराल से मायके यह कह कर बुलाया कि उसे चेक दिया जायेगा. कार्यालय आने पर कहा कि चेक नहीं बना है, दूसरी बार कहा कि चेक तो बन गया है पर बीडीओ का हस्ताक्षर नहीं हो पाया है. तीसरी बार कहा कि आइडी नंबर दूसरे के नाम से तैयार हो गया है, इसलिए उसे भुगतान कर दिया. इस चक्कर में उसके पिता लखनलाल साह ने भी कई बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटा पर नतीजा कुछ नहीं निकला. वहीं इस संबंध में बीडीओ ने कहा कि मामले को देखा जायेगा. हो सकता है कि दिया गया आवेदन पूरी तरह से भरा नहीं गया हो. मामले की गंभीरता से जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें