बाराहाट. मनरेगा कार्य के एक बहुचर्चित घोटाले में बुधवार को सोनडीहा उत्तरी पंचायत से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पंचायत के मोहनपुर गांव में ग्रामीण सड़क निर्माण से लेकर बांध की खुदाई में बिना कार्य किये पंचायत के मुखिया सहित, पीआरएस ने जम कर लूट खसोट की थी. मामला प्रकाश में आते ही ग्रामीणों ने एकजुट होकर मुखिया एवं पीआरएस सहित संबंधित कर्मी के खिलाफ जनता दरबार में जाकर शिकायत की. मामला जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया, एक बड़े घोटाले का पता चला. अंतत: वरीय अधिकारियों की जांच के बाद मुखिया बीबी सोरैया, पीआरएस, जेइ एवं संबंधित मेठ पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसके आलोक में बीते दिनों दो मेठ की गिरफ्तारी पुलिस कर चुकी है. बीती रात पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी, जब इस घोटाले के एक अन्य आरोपी कारू यादव को पुलिस ने उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया. लोगों का कहना है कि पुलिस इस मामले में सिर्फ प्यादे की ही गिरफ्तारी कर सकी है. असली मोहरा मुखिया और पीआरएस आज भी कानून की गिरफ्त से दूर हैं. जब तक इनकी गिरफ्तारी नहीं होती, घोटाले के असली गुनहगार सामने नहीं आयेंगे. इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार का कहना था कि शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
फर्जी निकासी मामले में एक और गिरफ्तार
बाराहाट. मनरेगा कार्य के एक बहुचर्चित घोटाले में बुधवार को सोनडीहा उत्तरी पंचायत से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पंचायत के मोहनपुर गांव में ग्रामीण सड़क निर्माण से लेकर बांध की खुदाई में बिना कार्य किये पंचायत के मुखिया सहित, पीआरएस ने जम कर लूट खसोट की थी. मामला प्रकाश में आते ही ग्रामीणों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement