18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिला कुली का दर्जा, ढो रहे सामान

बांका: बांका रेलवे स्टेशन पर करीब आधे दर्जन लोग वर्षो से रेलकर्मी की मजदूरी मुफ्त में कर रहे हैं. रेलवे स्टेशन की स्थापना वर्ष 2006 में ही हुई थी. तभी से स्थानीय लोग यात्रियों के समान को ढोते आ रहे हैं. इसके बदले यात्रियों से उन्हें कुछ मजदूरी तो मिल जाती है लेकिन अबतक कुली […]

बांका: बांका रेलवे स्टेशन पर करीब आधे दर्जन लोग वर्षो से रेलकर्मी की मजदूरी मुफ्त में कर रहे हैं. रेलवे स्टेशन की स्थापना वर्ष 2006 में ही हुई थी. तभी से स्थानीय लोग यात्रियों के समान को ढोते आ रहे हैं. इसके बदले यात्रियों से उन्हें कुछ मजदूरी तो मिल जाती है लेकिन अबतक कुली का दर्जा नहीं मिल पाया है.

इस संबंध में मजदूरों ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का बोझ उठाने से उसे करीब दस से सौ रुपये तक की मजदूरी प्रतिदिन मिल जाती है. इसके बदले में यहां नियुक्त रेलकर्मी के निर्देश पर 60-70 किग्रा भारी गार्ड बक्सा बिना मजदूरी के प्रतिदिन ढोना पड़ता है. अपनी बेबसी बयां करते हुए अलीगंज बांका निवासी बाबूलाल यादव कहते हैं कि रेलवे सेवा प्रारंभ होने के काल में स्टेशन मैनेजर डीके सिंह ने कुली में नियुक्ति की बात कही थी. तब से ही यात्रियों की सेवा में करीब छह लोग लगे हुए हैं.

झूठे आश्वासन से कुली परेशान

मेहरपुर गांव के नीरो यादव का कहना है कि रेलकर्मी ने उन्हें केवल झूठा आश्वासन देने का काम किया है. उनके लिए कोई सार्थक पहल नहीं किया है.

रामपुर गांव के कु लदीप सिंह ने कहा कि जब स्टेशन बना था तब यहां खाने-पीने की सामग्री नहीं बिकती थी. अब यहां रेलवे द्वारा अधिकृत काउंटर बना दी गयी है. जब रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए अधिकृत काउंटर का निर्माण करवा सकती है तो क्या यात्रियों का लगेज उठवाने के लिए कुली की बहाली नहीं हो सकती है. जगतपुर मुहल्ले के विपिन यादव का कहना है कि तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी के समय में सांसद गिरधारी यादव ने उनके लिए पत्र प्रेषित किया था. बैसा रामपुर गांव के डब्लू साह ने कहा कि डीआरएम कार्यालय मालदा मंडल के एक अधिकारी से मुलाकात कर अपनी अर्जी पेश की थी पर अब तक कोई नतीजा नहीं निकला.

एक दो लोग ही प्रतिदिन आते हैं. अब तक डीआरएम कार्यालय में समुचित पहल नहीं होने के कारण इन्हें कु ली का दर्जा नहीं मिल पाया है. जब कभी डीआरएम महोदय बांका आते हैं उनसे मिल कर समस्या रखनी चाहिए.

विवेकानंद मिश्र, एएसएम, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें