इसमें ट्रैक्टर 7,पावर टेलर 16, डीजल पंप सेट 58, रोटा वेटर 10, कल्टीवेटर 32, धातुकोठी 125, हाइड्रोलिक टेलर 4, सिंचाई पाइप 109 सेट, पावर थ्रेसर 10, जीरोटिलेज एक, बायोगैस 2 सहित अन्य समानों की खरीदारी की गयी. इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मेले में किसानों के द्वारा खरीद किये गये. कृषि यंत्र पर 32 लाख 19 हजार 500 रुपया का अनुदान दिया गया. तैयारी पूर्ण रूप से नहीं हो पायी थी. इस कारण यंत्र की बिक्री थोड़ी कम रही. अगले माह मार्च में इस मेले का आयोजन दो बार किया जायेगा.
जिले के दिये गये लक्ष्य की प्राप्ति के लिए इस तरह का आयोजन किया जायेगा. मार्च में पहला मेला 15 तक उसके बाद 25 तक दूसरी बार मेले का आयोजन किया जायेगा ताकि दिये गये लक्ष्य की प्राप्ति शत प्रतिशत की जा सकें. इस मौके पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रामचंद्र यादव, पौधा संरक्षण विभाग के वरीय पदाधिकारी, कृषि वैज्ञानिक एवं कृषि सलाहकार सुभाष मंडल एवं बलराम कुमार दास सहित अन्य विभागीय कर्मी व किसान मौजूद थे.