14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चर्चा है..शहर के बीचोंबीच स्वाभाविक मौत या हत्या

बांका: शहर के बीचों-बीच गुरुवार की शाम एक व्यक्ति के शव मिलने से खलबली मच गयी. अति व्यस्त रहनेवाले शिवाजी चौक के निकट सिनेमा हाल रोड़ के समीप एक शव के मिलने से बाजार वासियों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है. हालांकि पुलिस इसे अत्यधिक शराब सेवन कर नाली में गिरने की बात कह […]

बांका: शहर के बीचों-बीच गुरुवार की शाम एक व्यक्ति के शव मिलने से खलबली मच गयी. अति व्यस्त रहनेवाले शिवाजी चौक के निकट सिनेमा हाल रोड़ के समीप एक शव के मिलने से बाजार वासियों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है. हालांकि पुलिस इसे अत्यधिक शराब सेवन कर नाली में गिरने की बात कह रही है.

हकीकत चाहे जो हो लेकिन इस प्रकार से बाजार के बीचों-बीच शव का मिलना कई सवाल खड़े कर रहे हैं. व्यवसायियों की बात पर अगर गौर किया जाय तो साफ तौर से इसमें पुलिसिया लापरवाही दिखती है. साथ ही शहर के लोगों का कहना है कि जिस प्रकार से यह घटना घटित हुई है इससे कोई भी लोग सुरक्षित नहीं है. मृतक के पॉकेट से पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद किया है.

जो इस बात को साबित करती है कि वह विक्षिप्त नहीं है. मृतक की उम्र लगभग 35 साल के आसपास की है. इसके शरीर पर सफेद शर्ट और काला पैंट है. शव की पहचान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सच्चई सामने आ पायेगी कि यह हत्या है या मौत. परिजनों के आने के बाद यह सच्चई सामने आयेगी कि यह इस स्थान पर किसके साथ आया था और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सच्चई आयेगी कि अत्यधिक शराब है या जहरीली शराब. इस संबंध में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर एसएन सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. अत्यधिक शराब के नशे में रहने की वजह से वह नाली में गिरा हुआ था. जिसको पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया. शव को अस्पताल में रखा गया है. कल शिनाख्त होने के बाद ही पुलिसिया कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें