18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जननायक की 27 वीं पुण्य तिथि धूम धाम से मनायी गयी

बांका. बुधवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की 27वीं पुण्यतिथि धूम धाम से मनायी गयी. मंच के जिलाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस मौके पर संकल्प लिया गया कि समाहरणालय स्थित स्मारक भवन में चल रहे अवकारी विभाग के कार्यालय को खाली कराया जाय. जहां पर जननायक की एक बड़ी प्रतिमा लगायी […]

बांका. बुधवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की 27वीं पुण्यतिथि धूम धाम से मनायी गयी. मंच के जिलाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस मौके पर संकल्प लिया गया कि समाहरणालय स्थित स्मारक भवन में चल रहे अवकारी विभाग के कार्यालय को खाली कराया जाय. जहां पर जननायक की एक बड़ी प्रतिमा लगायी जायेगी. ताकि इनके प्रतिमा को देख कर लोग इनके विचारधारों को याद रखें. श्री ठाकुर ने कहा कि अगर इस कार्य में किसी तरह कि बाधा आयी तो क्रांतिकारी आंदोलन किया जायेगा. वहीं स्थानीय सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने भी मंच इस संकल्प को संज्ञान में लेकर लड़ाई लड़ कर अमलीजामा पहनाने में जोर दिये है. इस मौके पर पूर्व विधायक रामदेव यादव, नरेश दास, जदयू के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मंडल, बमबम यादव, कृष्ण देव सिंह, प्रमोद राउत, अनंत राय, गोपाल सिंह, अनिरुद्ध यादव, श्री कांत राय, कार्तिक ठाकुर, विमल राय, मनोज यादव, रामानंद प्रसाद ठाकुर, संजय झा सहित मंच के अन्य सदस्य ने हिस्सा लिया. आज भी हड़ताल पर रहे कर्मी बांका. स्थायीकरण की मांग को लेकर बुधवार को सरकारी बिजली कंपनी में संविदा पर बहाल स्विच बोर्ड ऑपरेटर एसबीओ बेमियादी हड़ताल पर बने रहे. इसमें 6 बजे सुबह से सभी कर्मी अपने कार्य को छोड़ कर हड़ताल पर रहे. इसमें बांका जिले में संविदा पर बहाल एसबीओ 19 है जो अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर रहे. इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार पांडे ने बताया स्थायीकरण की मांग को लेकर बुधवार की सुबह से हड़ताल पर चले गये है. जो स्थानीय एसबीओ विद्युत उपकेंद्र को संभाल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें