शिव विवाह को लेकर आस पास के महिलाओं की टोली द्वारा पांच दिन पूर्व से ही प्रति दिन संध्या मंदिर पहुंच कर विवाह गीत गाने में जुटी हुई हैं जिससे मंदिर परिसर का वातावरण भक्ति मय बना हुआ है.
Advertisement
आज निकलेगी भोले शंकर की बरात
बांका: महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में पड़ने वाले शिव व पार्वती के मंदिरों को रंग रोगन के साथ चायनीज रंग -बिरंगे बल्बों से सजाया गया है. मालूम हो कि मंगलवार को शिव की बरात निकलनी है. इसमें शामिल होने के लिए बच्चे से लेकर बूढ़े लोगों ने भी तैयारी पूरी कर […]
बांका: महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में पड़ने वाले शिव व पार्वती के मंदिरों को रंग रोगन के साथ चायनीज रंग -बिरंगे बल्बों से सजाया गया है. मालूम हो कि मंगलवार को शिव की बरात निकलनी है. इसमें शामिल होने के लिए बच्चे से लेकर बूढ़े लोगों ने भी तैयारी पूरी कर ली है. शिव रात्रि को लेकर विभिन्न शिवालय के पुजारी भी मंदिरों को साफ-सफाई के बाद इसे आकर्षक रुप देने में लगे हुए हैं. मंदिर परिसर में शिव विवाह के लिए मंडप का निर्माण किया गया है.
इन मंदिरों में होगा शिव विवाह का आयोजन: मंगलवार को शहर के भयहरण स्थान मंदिर, करहरिया भयहरण स्थान शिवालय, बाबुटोला स्थित पंचमुखी मंदिर, बैकुंठ धाम, विजयनगर के बिजेश्वर नाथ शिवालय, डाड़ा गांव के समीप नदी के तट पर केसरिया नाथ महादेव, करनाबै गांव के ब्रrादेव स्थान शिव शिवालय, सैजपुर गांव स्थित शिव मंदिर, बिसनपुर गांव के शिव मंदिर, अमरपुर के जैष्ठगौर नाथ मंदिर सहित विभिन्न शिवालय में आज शिव विवाह का आयोजन किया जायेगा. वहीं सोमवार को इस पर्व को लेकर शहर के विभिन्न दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही. इस दौरान फल दुकान, मिठाई दुकान, पूजन सामग्री की दुकान, सीडी कैसेट सहित अन्य दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही. सोमवार से ही विवाह की तैयारी की जा रही है. विभिन्न शिवालयों में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है. एक दिन पूर्व ही मंदिर परिसर में मेले की तैयारी में दुकानदार एवं झूला तारा माची लगाये गये है. केसोरिया नाथ मंदिर परिसर में काफी दुकानों सजायी गयी है. साथ ही तारा माची एवं झूला भी लगाये गये हैं. वहीं विजय नगर के विजेश्वर नाथ मंदिर परिसर में खाने पीने सहित मिठाई की कई दुकाने लगायी गयी है. इस संबंध में पुजारी विजय मिश्र ने बताया कि यहां के महादेव भूमफोड़ हैं. लगभग 50 वर्ष से यहां इनकी पूजा अर्चना की जाती है शिवरात्रि के मौके पर भव्य बरात शोभा यात्र निकाली जाती है. हर वर्ष मौके पर दो दिन ग्रामीण कलाकारों द्वारा नाटक का मंचन किया जाता है. आस पास के गांव के लोग इसे देखने काफी संख्या में पहुंचते है. उन्होंने बताया कि आज शाम में शिव की बरात मंदिर परिसर से निकाली जायेगी. इसमें शिव के साथ भूत, प्रेत, राक्षस एवं विभिन्न मुखाकृति वाले शिव दूतों की बरात में शामिल होंगे. बरात शहर के विभिन्न मार्ग से गुजरते हुए पार्वती के घर पहुंचेगी.
बेलहर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड अंतर्गत महाशिवरात्रि को लेकर शिवालयों व मंदिरों में तैयारी जोर-शोर से चल रही है. ठाकुरबाड़ी बेलहर, बस्ती काली स्थान, देवधाम, धौरी, कैलाश पहाड़ी आदि मंदिरों को भव्य रूप से सजाया जा रहा है. भगवान शिव की बराती के लिए भी तैयारी जोरों से चल रही है. महाशिवरात्रि के कारण बाजारों में भी काफी चहल पहल देखी जा रही है. श्रद्धालु फलों की खरीदारी में जुटे हैं.
बौंसी प्रतिनिधि के अनुसार, बौंसी के शहरी व ग्रामीण इलाके में महाशिवरात्रि की तैयारी धूम धाम के साथ की जा रही है. इसके लिए मंदिर शिवालयों को रंग रोगन कर चकाचक कर दिया गया है. भगवान शिव को दूल्हा के रूप में सुशज्जित करने के लिए माली द्वारा मोर को निर्माण कराया जा रहा है. वही पार्वती की श्रृंगारिक समाग्रियां एकत्रित की जा रही है. प्रखंड के बाबा पीपरेश्वरनाथ मंदिर, कैरी महादेव मठ, मधुसूदन मंदिर समीप के कालियानाथ महादेव मंदिर, चंदवेगढ़ महादेव मंदिर, भुरना मोड़ शिवमंदिर, गांधी चौक समीप शिवालय पलार शिवमंदिर सहित ब्रह्मपुर कॉलोनी मंदिर में महाशिवरात्रि मनाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं सबसे महत्वपूर्ण बौंसी थाना के शिव मंदिर में समारोह पूर्वक शिव बरात की झांकी एवं स्थानीय लोगों को भंडारा का महाप्रसाद भोज खिलाया जायेगा. इसके साथ कीर्तन-भजन व पूजा-अर्चना की तैयारी की गयी है. थाना परिसर मंदिर प्रागन में अखंड-कीर्तन का आयोजन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement