प्रतिनिधि, बांकाशादी के आठ साल बाद भी पति ने पत्नी को मायके से दहेज की बकाया राशि लाने का दबाव बनाता रहा. आरोप है कि रुपये नहीं मिलने पर ससुराल वालों में महिला को प्रताडि़त करते हुए घर से निकाल दिया. बौंसी थाना क्षेत्र के सिराय गांव की खुशबू कुमारी की शादी थाना क्षेत्र के ही वघुआ गांव के हुरो चौधरी के पुत्र पंकज चौधरी के साथ आठ साल पूर्व हुई थी. उसका आरोप है कि शादी होने के कुछ साल बाद पति सहित ससुराल वाले दहेज की बकाया राशि देने की मांग करने हुए प्रताडि़त करने लगे. इस मामले में खुशबू ने बुधवार को महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने बताया कि प्राथमिकी में पति पंकज चौधरी, ससुर हुरो चौधरी, सास कौशल्या देवी, देवर अनंत चौधरी पर प्रताडि़त करते हुए घर से निकालने का आरोप लगाया गया है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं दूसरे मामले में झारखंड गोड्डा की बीबी तरना ने महिला थाने में शंभुगंज थाना क्षेत्र चुटिया गांव के पति मो बाबर सहित आठ लोगों पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
BREAKING NEWS
दो विवाहिताओं ने दर्ज करायी प्राथमिकी
प्रतिनिधि, बांकाशादी के आठ साल बाद भी पति ने पत्नी को मायके से दहेज की बकाया राशि लाने का दबाव बनाता रहा. आरोप है कि रुपये नहीं मिलने पर ससुराल वालों में महिला को प्रताडि़त करते हुए घर से निकाल दिया. बौंसी थाना क्षेत्र के सिराय गांव की खुशबू कुमारी की शादी थाना क्षेत्र के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement