बाराहाट. गरीबों के आवास के लिए सरकारी जमीन देने की सरकारी घोषणा के बीच जमीन पर कब्जे के लिए क्षेत्र में तनाव बना हुआ है. ताजा मामला थाना क्षेत्र के चिलमिल गांव का है, जहां कथित रूप से भूमिहीन लोगों ने जबरन गांव के एक खाली हिस्से पर छोटी-छोटी झोपड़ी डाल कर कब्जा करने का प्रयास किया है.
इस दौरान कब्जा किये गये जमीन पर अपना मालिकाना हक होने की बात को लेकर कुछ लोग सामने आये, जिससे दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने स्थिति का नियंत्रण में लेकर गांव के हुसैन अंसारी, मिनाज, महफूज अंसारी के लिखित आवेदन पर हैदर अंसारी, जुनैद अंसारी, सदाकद अंसारी, इस्माइल अंसारी, बाजुद्यिन अंसारी, जिबरेल अंसारी, शाहजहां अंसारी व गोपाल राय को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी मुनीर को तत्काल हिरासत में ले लिया. इस बीच अंचलाधिकारी दिलीप झा भी स्थिति पर पैनी नजर बनाये हुए है.