29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री को मांग पत्र देने वीर कुंवर सिंह मैदान में हों एकजुट : सुमन

बांका : जिला प्रेरक संघ की बैठक शहर के भयहरण स्थान में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सुमन ने की. उन्होंने कहा कि सात फरवरी को भारत सरकार के राज्य मंत्री श्री उपेंद्र कुशवाहा को मांग पत्र देने के लिए सभी प्रेरक संघ को वीर कुंवर सिंह मैदान में एक जुट होकर […]

बांका : जिला प्रेरक संघ की बैठक शहर के भयहरण स्थान में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सुमन ने की. उन्होंने कहा कि सात फरवरी को भारत सरकार के राज्य मंत्री श्री उपेंद्र कुशवाहा को मांग पत्र देने के लिए सभी प्रेरक संघ को वीर कुंवर सिंह मैदान में एक जुट होकर पहुंचे की बात कही गयी है. इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रेरक पहुंचेंगे. मौके पर वीरेंद्र कुमार, दिवाकर यादव, जीवानंद शर्मा, अनिमेष सिंह, पप्पु यादव, मणीकांत राय, पिंकी देवी, नवल किशोर प्रसाद, रंजन कुमार सहित अन्य प्रेरक उपस्थित थे. भदरार में रविदास जयंती समारोह कलबांका : प्रखंड क्षेत्र के भदरार गांव में गुरु रविदास की जयंती समारोह के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी महात्मा सुरेंद्र दास ने दी. उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर जयंती समारोह मनाया जायेगा. यह कार्यक्रम दो दिवसीय है, जो 3 फरवरी को शोभा यात्रा के साथ शुरू होगा. साथ ही प्रवचन सहित अन्य कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में भदरार के ग्रामीण सहित आस पास के लोग सहयोग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें