21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों में मारपीट, तीन घायल

बाराहाट. थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में दीवार देने को ले कर दो पक्षों मे जम कर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना मे दोनों पक्षों से तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. घायल रवि कुमार, गोरे लाल यादव, रितेश कुमार शामिल हैं. घटना की बाबत दोनों पक्षों ने बाराहाट थाना में आवेदन […]

बाराहाट. थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में दीवार देने को ले कर दो पक्षों मे जम कर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना मे दोनों पक्षों से तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. घायल रवि कुमार, गोरे लाल यादव, रितेश कुमार शामिल हैं. घटना की बाबत दोनों पक्षों ने बाराहाट थाना में आवेदन दे कर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रथम पक्ष के रवि कुमार ने नंद देव पंजियारा, गोकुल पंजियारा, रणवीर पंजियारा, गुड्डी देवी समेत छह लोगों को नामजद किया है. वहीं दूसरे पक्ष के रितेश कुमार ने विंदेश्वरी यादव, गोरे लाल यादव व रवि कुमार को मामले का आरोपी बनाते हुए बाराहाट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. रास्ता-विवाद सुलझा बाराहाट. थाना क्षेत्र के पथरा गांव में बीते दिनों बेगु पासवान व पानो राउत के बीच रास्ता विवाद को लेकर तनाव व्याप्त था. इस क्रम में प्रशासनिक अधिकारियों ने सक्रियता के साथ शुक्रवार को गांव पहुंच कर प्रबुद्ध नागरिकों के बीच दोनों पक्षों से बात की. इस दौरान मुख्यालय डीएसपी प्रभुनाथ उपाध्याय, सीओ दिलीप झा, इंस्पेक्टर त्रिपुरारी सिंह, बाराहाट थानाध्यक्ष अजीत कुमार के समक्ष दोनों पक्षों ने प्रशासन व ग्रामीणों के द्वारा बताये गये बिंदुओं पर सहमति जतायी. इस तरह से दोनों पक्षों के बीच रास्ते को लेकर पुराना विवाद सुलझ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें