17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत नियोजन इकाई ने पंचायत शिक्षकों का किया तबादला

अमरपुर. शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के पंचायत नियोजन इकाई द्वारा पंचायत के सभी शिक्षकों का तबादला कर दिया है. जानकारी के अनुसार गिरती शिक्षा व्यवस्था को देखते हुए फतेहपुर पंचायत के पंचायत नियोजन इकाई ने इस व्यवस्था पर विचार कर पंचायत के सभी पंचायत नियोजित शिक्षकों का तबादला करने का निर्णय लिया. इसके आलोक […]

अमरपुर. शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के पंचायत नियोजन इकाई द्वारा पंचायत के सभी शिक्षकों का तबादला कर दिया है. जानकारी के अनुसार गिरती शिक्षा व्यवस्था को देखते हुए फतेहपुर पंचायत के पंचायत नियोजन इकाई ने इस व्यवस्था पर विचार कर पंचायत के सभी पंचायत नियोजित शिक्षकों का तबादला करने का निर्णय लिया. इसके आलोक में नियोजन इकाई के द्वारा पंचायत के सभी शिक्षकों का तबादला किया गया. कहां हुआ तबादलाविभा कुमारी प्रा. वि. नकसोसा, राजेश प्रभात, नव. प्रा. वि. वभनगामा अनु. जा. ववीता कुमारी प्रा. वि. वभनगामा, मनीषा कुमारी प्रा. वि. वभनगामा, नीलम भारती प्रा. वि. नकसोसा, मधुमाला कुमारी एवं निरंजन यादव को नवसृजित प्रा. वि. मौजाहिदपुर, कमलेश कुमार सिंह नव. वि. कुंडा, बबिता कुमारी को प्रा. वि. वभनगामा, अन्नू भारती को प्रा. वि. इंगलीश, कुमारी पुष्पा को प्रा. वि. धरमपुर में योगदान करने का पत्र प्रेषित किया गया है. नियोजन इकाई ने इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने की बात कही है. साथ ही नियोजन इकाई ने इस पत्र को शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी को देकर आवश्यक कार्रवाई करने करने की बात कही है. इस नियोजन इकाई में मुखिया शिव प्रसाद मंडल, सचिव वासुदेव राम, पंसस रुमा देवी, सीआरसीसी अरुण कुमार सिंह व मनोज दुबे, वार्ड सदस्य उर्मिला देवी ने सर्वसम्मति से लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें