बाराहाट. प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत के राजस्व कर्मी अवधेश पोद्दार द्वारा मनमाने ढंग से पैसे की वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों ने राजस्व कर्मी के खिलाफ मोरचा खोलते हुए शनिवार को पंचायत भवन में आयोजित ग्राम विकास शिविर में जम कर हंगामा किया.
ग्रामीणों का आरोप था की पहले तो राजस्व कर्मी कभी भी अपने काम के सिलसिले में पंचायत में नहीं आते अगर किसी दिन आ भी गये तो मोटेशन व जमीन की रसीद के लिये उनके पास पहले से रटा रटाया हुआ सैकड़ों बहाना बना रहता है. इससे ग्रामीण तंग आ गये हैं. राजस्व कर्मी द्वारा रसीद में दर्ज राशि से अधिक राशि वसूली कर रहे हैं. नहीं देने पर मामला अटका दिया जाता है. संबंधित शिकायत की हस्ताक्षर युक्त आवेदन कॉपी अंचलाधिकारी के नाम ग्रामीणों ने दी है.
आवेदन में हस्ताक्षर करने वाले ग्रामीणों में बमबम चौधरी, रमेश शर्मा, प्रिवंत चौधरी, मनीष कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल हैं. ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से अंचलाधिकारी से शिविर लगा कर जमीन का मोटेशन एवं लगान रसीद कटवाने की व्यवस्था करवाने की अपील की है. जबकि आयोजित शिविर में पेंशन से संबंधित तीन आवेदन दिये गये. मौके पर पंचायत के मुखिया वैद्यनाथ दास मौजूद थे.