बांका : 3 टक्कर के बाद क्षति गश्त बाइक प्रतिनिधि, बांका शहर स्थित बिजली कार्यालय के समीप बांका ढाकामोड़ मुख्य मार्ग पर मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर की टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के बिंडी गांव निवासी छोटू कुमार की बाइक पर गांव का ही एक और युवक सवार था. दोनों गांव से शहर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान शहर कि ओर से तेज रफ्तार में निकल रहे बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक में धक्का मार दिया. इससे बाइक सवार छोटू कुमार एवं पीछे बैठा युवक घायल हो गये. बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. दोनों युवक को घालय देख चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला. लोगों ने दोनों घायल युवकों को सदर अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों घर भेज दिया गया.