18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो पलटने से चालक समेत चार जख्मी

चालक के नशे में धुत रहने से हुआ हादसाधोरैया. नवादा-धोरैया मुख्य मार्ग पर जयपुर मोड़ के समीप बुधवार की देर शाम एक ऑटो के पलटने से उसपर सवार चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मियों में एक बच्चा भी शामिल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मन्नीहाट से धोरैया की ओर जा […]

चालक के नशे में धुत रहने से हुआ हादसाधोरैया. नवादा-धोरैया मुख्य मार्ग पर जयपुर मोड़ के समीप बुधवार की देर शाम एक ऑटो के पलटने से उसपर सवार चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मियों में एक बच्चा भी शामिल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मन्नीहाट से धोरैया की ओर जा रही ऑटो चालक के नशे में धुत रहने के कारण सड़क किनारे पलट गयी. जिससे चालक बलियास ग्राम निवासी फैयाज अहमद तथा ऑटो पर सवार रिफायतपुर निवासी जगदीश रविदास, हसनपुर निवासी कुशमी देवी व उसका ढाई वर्षीय पुत्र चंदन गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इधर, ऑटो पलटने की सूचना पर गश्ती में निकले थाना के अवर निरीक्षक उमाप्रकाश सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस द्वारा सभी जख्मियों को उठा कर स्वास्थ्य केंद्र धोरैया लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चालक समेत दो को बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया. इधर पुलिस द्वारा ऑटो को जब्त कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें