फोटो : 01 बांका 10 : कंबल वितरण करते डीएम व एसपी प्रतिनिधि, बांका ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने साल के पहले दिन आठ सौ कंबल वितरित किये. कंबल वितरण का कार्यक्रम अमरपुर रोड़ स्थिति नवनिर्मित पुलिस केंद्र के पास किया गया. कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी साकेत कुमार व एसपी डॉ सत्य प्रकाश उपस्थित थे. इस दौरान डीएम श्री कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन आम लोगों के सहयोग के लिए है. आम लोग पुलिस व प्रशासन को भी सहयोग दें. क्षेत्र में अपराध को रोकने लिए पुलिस तो है ही लेकिन जनता भी पुलिस को सहयोग करें. वहीं एसपी डॉ प्रकाश ने कहा कि पुलिसकर्मियों को पहले रहने में परेशानी होती थी. डीएम ने पहल कर जमीन के सभी कागजात पुलिस विभाग को उपलब्ध करा दिये गये है. इस मौके पर दोनों पदाधिकारियों ने घोषणा की कि आने वाले गणतंत्र दिवस(26 जनवरी) को निर्माणाधीन पुलिस केंद्र का उदघाटन किया जायेगा. इस मौके पर दोनों पदाधिकारियों ने स्थानीय लोगों, पुलिसकर्मियों, दफादार, हवलदार, जमादार, चौकीदार सहित आठ सौ लोगों के बीच कंबल वितरित किया. इस मौके पर डाउन डीएसपी पीएन उपाध्याय, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सूर्य नाथ सिंह, सार्जेंट मेजर बी के गुप्ता, पुलिस भवन निर्माण के अभिकर्ता विकास राय, पुलिस भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार शुक्ला, कनीय अभियंता जेपी गुप्ता, हरिकेश कुमार, कमल कुमार सिंह, मानक कुमार घोष आदि उपस्थित थे.
पुलिसकर्मियों को मिला कंबल
फोटो : 01 बांका 10 : कंबल वितरण करते डीएम व एसपी प्रतिनिधि, बांका ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने साल के पहले दिन आठ सौ कंबल वितरित किये. कंबल वितरण का कार्यक्रम अमरपुर रोड़ स्थिति नवनिर्मित पुलिस केंद्र के पास किया गया. कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी साकेत कुमार व एसपी डॉ सत्य प्रकाश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement