धोरैया: राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ ने की. कार्यशाला में बीडीओ सोनिया ढ़नढ़ननियां व बीएसओ धनुषधर झा ने उपभोक्ताओं को अपने अधिकार के प्रति जागरूक रहने का अनुरोध किया. एमओ ने डीलरों को लाभुकों के साथ अच्छा व्यवहार करने की नसीहत दी.
बीडीओ ने डीलरों से विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के बीच दी जाने वाली साम्रगी तथा मात्रा का विवरण पीडीएस दुकानों के सूचना पट्ट पर अंकित करने का निर्देश दिया. मौके पर कार्यशाला में मुखिया संघ के अध्यक्ष सह कुरमा के मुखिया परवेज आलम, प्रधान सहायक दिलीप झा, जनवितरण प्रणाली विक्रेता राजेश सिंह, अभय कुमार यादव, नागेश्वर कुमार, जयराम कुशवाहा, मुनीलाल यादव, महेंद्र यादव, मंदारेश्वर यादव, आरिफ हुसैन आदि उपस्थित थे.