21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोला सेवकों का एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण

फोटो : 20 बांका 40 : टोला सेवक की बैठक में उपस्थित लोग.प्रतिनिधि, बाराहाटप्रखंड के महादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा अक्षर आंचल योजना के तहत शनिवार को एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रखंड के सूर्य नारायण सिंह उच्च विद्यालय में आयोजित किया गया था. प्रशिक्षण में भाग ले रहे धोरैया, बौंसी, […]

फोटो : 20 बांका 40 : टोला सेवक की बैठक में उपस्थित लोग.प्रतिनिधि, बाराहाटप्रखंड के महादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा अक्षर आंचल योजना के तहत शनिवार को एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रखंड के सूर्य नारायण सिंह उच्च विद्यालय में आयोजित किया गया था. प्रशिक्षण में भाग ले रहे धोरैया, बौंसी, रजौन एवं बाराहाट प्रखंड के टोला सेवकों के साथ मरकज के लोग भाग ले रहे हैं. प्रशिक्षण में शामिल टोला सेवकों एवं शिक्षा स्वयं सेवकों को असाक्षर महिलाओं को पढ़ाने का गुरु सिखाया गया. आगामी 22 दिसंबर से सरकारी विद्यालयों में बंटने वाले पोशाक राशि वितरण की जानकारी विहित पत्रों के माध्यम से भर कर कार्यालय को सुपुर्द करने की भी जानकारी दी गयी. मौके पर प्रधान मंत्री धन-जन योजन पर भी विस्तृत जानकारी दी गयी. बताया गया कि जिस नवसाक्षरों का किसी बैंक में बचत खाता अब तक नहीं खुला है. उसे जल्द से जल्द बैंक में बचत खाता खोलने के लिए टोला सेवकों को निर्देश दिया गया. मौके पर डीपीओ सैयद अब्दुल मजीद, यासमीन बानो, विजय कुमार दास, पलकधारी साव, प्रशिक्षक के रूप में केआरपी सुनीता सिन्हा, पवन कुमार सिंह, रेखा कुमारी, अभिषेक यादव, प्रफुल्ल कुमार, प्रखंड समन्वयक वीरेंद्र कुमार, फुलो हरिजन, अजय कुमार, रूपेश कुमार, प्रीति मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें