18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम विकास शिविर का आयोजन

प्रभात खबर टोली, बांकाप्रखंड के क्षत्रपाल पंचायत में ग्राम शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया. शिविर में राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन सहित अन्य योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए. शिविर में बीडीओ विजय कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, पंचायत सचिव, आवास सहायक सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. बेलहर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड […]

प्रभात खबर टोली, बांकाप्रखंड के क्षत्रपाल पंचायत में ग्राम शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया. शिविर में राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन सहित अन्य योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए. शिविर में बीडीओ विजय कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, पंचायत सचिव, आवास सहायक सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. बेलहर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड अंतर्गत राजपुर पंचायत में ग्राम विकास शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया. शिविर में 32 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें शौचालय के लिए 20 आवेदन, कबीर अंत्येष्टि के लिए 12 आवेदन दिया गया. इस मौके पर मुखिया अशोकानंद झा, पंचायत सचिव अताउर रहमान, सीडीपीओ पामेला टुडू उपस्थित थे. शंभुगंज प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के कामतपुर पंचायत में शनिवार को ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में ग्रामीणों द्वारा विभिन्न प्रकार के मांगों के लिए लगभग 30 आवेदन दिया गया. इस मौके पर पंचायत के मुखिया उपेंद्र मंडल, बीडीओ राकेश कुमार, सीडीपीओ सुनीता कुमारी, एमओआर बी सिंह, पंचायत सचिव, नागेश्वर यादव, आवास, पर्यवेक्षक सौरभ कुमार, आवास सहायक राकेश सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे. बौंसी प्रतिनिधि के अनुसार, शनिवार को असनाहा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरना में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विभिन्न विभागों के कुल 25 आवेदन आये, जिसमें खरौनी गांव से धर्मपुर तक सड़क निर्माण का भी आवेदन आया है. वहीं राजस्व विभाग द्वारा 832 रुपये का कर्ज भी वसूला गया. इस मौके पर बीडीओ अमर कुमार मिश्रा के अलावे विभिन्न विभागों के कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें