प्रतिनिधि, बांका ठंडी मौसम के साथ सब्जी के दमों में भी अब गिरावट देखने को मिल रही है. जिस तरह पारा गिरने लगे है ठीक उसी तरह हरी सब्जी के दामों में गिरावट हो रहे हैं. एक सप्ताह पूर्व सब्जी के भाव की बात करे, तो लोग किलो के जगह पाव ही खरीद रहे थे. अब दाम में गिरावट होने से लोग हरा सब्जी को अपने रुपये के अनुसार खरीदारी करते है.
मंगलवार को शहर के सब्जी मंडी में हरी सब्जी के दाम में गिरावट देखने को मिले. सब्जी के दाम आलू : 16 से 20 रुपये किलो टमाटर : 16 से 18 रुपये किलो गोभी : 10 से 15 रुपये पीस प्याज : 22 से 24 रुपये किलो बैंगन : 12 से 18 रुपये किलो हरा मिर्च : 40 से 45 रुपये किलो खीरा : 20 से 25 रुपये किलो छीमी मटर : 40 से 50 रुपये किलो लहसून : 40 से 43 रुपये किलो आदरख : 80 से 100 रुपये किलो