* बीती रात नक्सलियों के टारगेट पर था बेलहर थाना, मुस्तैद थे पुलिस के जवान
बेलहर : नक्सलियों की साजिश को पुलिस मुस्तैदी ने नाकाम कर दिया. नक्सलियों ने बेलहर थाना को उड़ाने या किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की नियत से मंगलवार की रात करीब एक बजे दो वाहन (सवारी और बोलेरो ) से थाना पर पहुंचे थे. डीएसपी मुख्यालय बीके दास ने बताया कि रात में एक गाड़ी पर लाशनुमा कोई सामान था, जो थाना से करीब पचास कदम पीछे खड़ी थी. वहीं दूसरी गाड़ी थाना गेट के सामने आकर रुकी, जिससे चार से पांच लोग उतर कर हल्ला करने लगे कि उन लोगों को जिलेबिया मोड़ के समीप कुछ बदमाशों ने लूट लिया.
पुलिस की चहलकदमी देख कर वे लोग गेट को बजाने लगे. थाने की सुरक्षा में लगे संतरी उपदेश कुमार ने उनलोगों को हल्ला करने तथा परिसर के अंदर जाने से मना किया, तो वे लोग हल्ला करते हुए थाना रोड पर लेट गये. संतरी ने हल्ला कर दूसरे संतरी तथा थाने में तैनात जवानों को एलर्ट किया.
सभी जवान पोजीशन लेकर उनलोगों की ओर बढ़े. थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती जैसे ही उनलोगों की ओर बढ़े की सभी लोग गाड़ी में बैठ कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गये, जिसके बाद पुलिस ने कुछ दूर तक उसका पीछा किया. अंधेरा रहने के कारण पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिल पायी.
डीएसपी बीके दास ने बताया कि नक्सलियों से निबटने के लिए रणनीति बनायी गयी है, जिस पर पुलिस काम कर रही है. उसी के मद्देनजर बुधवार को नक्सली क्षेत्र, पास के जंगलों में कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया. इस कांबिंग ऑपरेशन में सीआरपीएफ तथा बेलहर पुलिस एक साथ थी, जिसका नेतृत्व थानाध्यक्ष कर रहे थे.
डीएसपी मुख्यालय ने बताया कि संतरी उपदेश कुमार ने बहुत बहादुरी का काम किया है. ज्ञात हो कि प्रशासन एवं खुफिया तंत्र द्वारा तीन दिन पहले ही थाना एवं पुलिस गश्ती पर नक्सली हमला के लिए सतर्क किया गया है. कहीं नक्सली की चाल हो सकती है.
* कभी भी हो सकता है नक्सली वारदात
बांका : नक्सली इस वक्त जिले की पुलिस या पेट्रोलिंग पार्टी पर अपना निशाना बना कर काम कर रही है. खुफिया विभाग ने सरकार को जो रिपोर्ट भेजी है उसी के मद्देनजर इस वक्त पूरा जिला हाई एलर्ट है. भेजे रिपोर्ट में खुफिया विभाग ने पुलिस को आगाह किया है कि पुलिस दल पर किसी भी वक्त हमला हो सकता है. मंगलवार की रात जिस प्रकार से बेलहर थाने पर स्थिति उत्पन्न हुई, शंका जाहिर की जा रही है कि यह नक्सलियों का हमला करने का प्रयास था. वहीं कटोरिया में बैंक और एटीएम का ताला टूटने के पीछे भी नक्सलियों का ही हाथ है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कटोरिया पुलिस पर भी हमले की तैयारी के मद्देनजर एटीएम का ताला तोड़ा गया. जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया जा रहा था उस वक्त पूरे बाजार को करीब डेढ़ सौ नक्सलियों ने घेर रखा था. नक्सलियों की चाल थी कि चोरी और ताला खुला देख कर जैसे ही पुलिस वहां पहुंचेगी कि उन पर हमला कर कोई अप्रिय घटना को अंजाम दिया जायेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस जीप उस वक्त पेट्रोलिंग पर थी. नक्सलियों की चहल कदमी के बाद पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी.